होली से जुडी राधा कृष्ण की कथा | Story of Radha Krishna related to Holi
होली एक प्राचीन त्यौहार है. पुरे भारतवर्ष में इसे बड़े उत्साह से मनाया जाता है. ये त्यौहार सिर्फ त्यौहार नहीं है ये प्रतिक है निस्वार्थ प्रेम का.
इस त्यौहार पर राधा कृष्ण को याद करने के पीछे एक प्रतीकात्मक मिथक है. जब कृष्ण ने बाल अवस्था में असुरिनि पूतना का दूध प्राशन किया था तो उस जहरीले दूध की वजह से उनकी त्वचा का रंग गहरा सावला हो गया था. जब कृष्ण बड़े हुए तो उन्हें हमेशा ये डर सताता था के उनके इस सावले रंग की वजह से गोरी राधा उन्हें पसंद करेगी या नहीं. कृष्ण को परेशान देख यशोदा मैया ने उनसे कहा के इतना डरने से अच्छा है के तुम राधा के पास जाओ और उससे कहो के जो रंग उसे पसंद हो उस रंग से तुम्हारा चेहरा रंग दे. तब से राधा कृष्ण के जीवन का वो क्षण प्यार के त्यौहार के रूप में रंगोंसे मनाया जाता है.